
सपा और अखिलेश यादव जी पर जनता पुरा भरोसा करेगी
श्रीनाथ तिवारी सपा के रुद्रपुर बिधानसभा के प्रबल दावेदार श्रीनाथ तिवारी ने कहा की जनता विश्वास इस बार सपा और अखिलेश यादव पर करने जा रही है उत्तर प्रदेश में जनता
समाजवादी पार्टी को वोट करेगी ताकि सभी को रोजगार मिल सके , लडकियो को आगे की पढ़ाई के लिए कन्यविद्या धन , तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए युवाओं को लैपटॉप , छात्राओ को साइकिल , महिलाओ को पेंशन समाजवादी पेंशन विधवा पेंशन ,गरीबों को लोहिया आवास , किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली , उत्तर प्रदेश वासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त , बुजुर्गो को श्रवण योजना का लाभ चार धाम यात्रा , महिलाओ की सुरक्षा के लिए 1090 और डायल 100, अच्छे स्कूल ,अच्छी सड़कें ,अपने बच्चो के अच्छे भविष्य का निर्माण अखिलेश_यादव जी की सरकार में हो सके l जनता की जीत सपा की जीत में मानी जा रही है श्री तिवारी ने बताया की सपा का उम्मीदवार मै रुद्रपुर से बना तो रुद्रपुर विकास का नया आइना होगा l