
आवास के लाभ से गरीब रह गये वंचित,एक ही परिवार के तीन लोगों को मिला लाभ
सचिवो की मेहरबानी से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहा गजब का खेल
कमासिन-बाँदा। सरकार की गरीबो को पक्का आवास से लाभवन्तित करने की मंशा पर ग्राम पंचायतों में तैनात सचिव पानी फेर रहे हैं शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना सचिवो के लिये कामधेनु बन गई है इसका बाकायदा कमीशन निर्धारित किया गया है तयशुदा कमीशन मिलने पर पत्र अपात्र व नियमो को दरकिनार कर दिया जाता है बानगी के तौर पर कमासिन विकास खंड के ग्राम पंचायत आडौली में समाने आया है यहाँ पर श्यामलाल पुत्र श्रीकेशन फूलचंद्र व श्रीचंद्र पुत्र श्यामलाल को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को आवास दे दिये गये है जबकि तमाम जरूरत मंद गरीब आवासों के लिए ब्लॉक से लेकर विकास भवन तक चक्कर लगा रहे हैं कमासिन ब्लॉक की ग्राम पंचायत आडौली में कार्यरत सचिव अमित पटेल द्वारा वर्ष 2020-2021 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो में शासन की मंशा को दरकिनार कर मनमर्जी तरीके से आवासों का आवंटन कर जमकर कमीशन वसूला गया है जबकि इसी परिवार को तीन आवास दिए गये है इसी तरह गांव के कुछ अन्य लोगो मे भी देखने को भी मिल रहा है जबकि शासन द्वारा बनाई गई गाइड लाइन के मुताबिक परिवार के एक ही व्यक्ति का आवास के लिये चयन किया जाना है इसके अलावा ग्राम पंचायत में कई परिवार ऐसे हैं जहाँ सास और बहु दोनों को आवास दिए गए हैं वही कमीशन न देने वालो के आवास आज तक अधूरे पड़े हैं सचिव द्वारा उनका भुगतान रोक दिया जाता हैं।