
भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, पंचायत भवन में आवारा पशुओं को किया बंद
कंचौसी।औरैया
फसलों को तबाह कर रहे आवारा पशुओं के खिलाफ किसानो ने अभियान छेड़ दिया है।चिटकाईन पुरवा गांव में किसानों ने आवारा पशुओं को पंचायत भवन में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया।आए दिन आवारा पशु सांड़, गाय आदि जानवर किसानों की दिन-रात मेहनत से की गई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। आवारा पशु खेतों में घुस जाते हैं, फिर पूरी तरह से फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। किसान बेहद परेशान हैं। प्रशासनिक अनदेखी के कारण अब किसानों ने आवारा पशुओं को एकत्रित कर गांव के पंचायत भवन में बांधना शुरू कर दिया है।सोमवार को भाग्यनगर ब्लॉक के बिनपुरापुर ग्राम पंचायत के मजरा चिटकाईन गांव में किसानों ने दर्जनों पशुओं को एकत्रित कर पंचायत भवन में बंद कर दिया। गांव निवासी दीपेंद्र सिंह गौर, विष्णु सिंह गौर,गिरजेश कुमार,कुँवर बहादुर ,रिंकू ,जुगराज ,धर्मेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मोनू ,संजय आदि किसानों ने बताया कि इन पशुओं ने गांव के किसानों की आलू और गेहूं की फसलों को रौंदकर काफी नुकसान कर दिया है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है।समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका था। सैकड़ो आवारा जानवर अभी भी पंचायत भवन में भूखे प्यासे बन्द है।
477 total views
5 thoughts on “भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, पंचायत भवन में आवारा पशुओं को किया बंद”
Comments are closed.