
मेहनौन व गौरा से अपना दल एस ने ठोकी ताल,बढ सकती है भाजपा की मुश्किलें
दो विधान सभा सीटों से अपना दल एस ने ठोकी ताल,बढ सकती है भाजपा की मुश्किलें
गौरा व मेहनौन दोनो विधान सभा है कुर्मी बाहुल्य
गोण्डा। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए विधानसभा मेहनौन से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव युवा मंच व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु पटेल व अन्य दो व्यक्तियों ने दावेदारी पेश की है। जबकि विधानसभा 301गौरा से जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपना दल एस संगठन में अपनी दावेदारी पेश की है।
इसी के साथ विधानसभा गौरा एवं मेहनौन में भाजपा नेतृत्व की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लक्ष्य 2022 के क्रम में विधानसभा गौरा में अपना दल एस चुनावी तैयारियों को गति प्रदान करते हुए जोन, सेक्टर व बूथ स्तर की इकाईयों के गठन के समापन की ओर बढ़ रहा है।
दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा की दावेदारी के बाद भाजपा व अपना दल एस के चुनावी गठबंधन में 301गौरा की सीट अपना दल एस के कोटे में जाने की खबरें बहुत तेजी से चर्चा परिचर्चा का विषय बनी हुई हैं। विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन में ये सीट किसके पाले में जायेगी इस बारे में आम जनमानस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
इस बारे में बातचीत के दौरान अभिमन्यु पटेल ने बताया कि अपनी पार्टी अपना दल एस में हमने अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल जी के समक्ष इन सीटों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। यदि हमें अवसर मिलता है तो हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेंगे अन्यथा जो भी पार्टी का निर्देश होगा उसका पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ पालन किया जायेगा ।
जनपद में सात विधान सभा में गौरा एवं मेहनौन दो विधान सभा ऐसी है जो कुर्मी बाहुल्य माना जाता है।मेहनौन से भाजपा के विनय कुमार दूबेदी उर्फ मुन्ना भैया विधायक है तो गौरा विधान सभा से प्रभात कुमार वर्मा एडवोकेट को जहां कुछ ब्राहमणों की नाराजगी झेलनी पड रही है वही वर्तमान भाजपा सांसद गोण्डा के पिता की भी लेटर वार से दो चार होना पड रहा है जिसका फयादा उठाने के लिए अपना दल एस अनुप्रिया गुट अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए संगठन में आवेदन पत्र देकर लडने की मंशा जताई है।
परिणाम कुछ भी हो इन जोरदार अटकलों के बीच एक बार पुन: विधानसभा गौरा में भाजपा व सपा के तमाम दावेदारों के कारण चुनावी दंगल बहुत ही रोमांचक दौर में पहुँचता जा रहा है।
462 total views
3 thoughts on “दो विधान सभा सीटों से अपना दल एस ने ठोकी ताल,बढ सकती है भाजपा की मुश्किलें ”
Comments are closed.