मकर संक्रान्ति पर्व हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन
औरैया
मकर संक्रान्ति पर्व पर स्थानी सदर बाजार सर्राफा बाजार औरैया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार /सर्राफा दुकानदारों द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया खिचड़ी भोज के आयोजन में रमन मिश्रा, हीरा वर्मा, देवेन्द्र वर्मा सहित आदि लोगों का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम को नगर के व्यवसायियों द्वारा सराहा गया लोगों ने कहा कि समय-समय पर विभिन्न त्योहारों पर ऐसे आयोजनों से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है साथ ही त्यौहार का आनंद उन गरीबों तक भी पहुंच जाता है जो असहाय निर्बल है वह भी समाज के लोगों से जुड़ कर त्योहार को मनाते हैं आयोजन कर्ताओं का नगर के लोगों ने उत्साहवर्धन किया साथ ही उनसे कहा की विशेष अवसरों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे यह कार्यक्रम सर्राफा बाजार में संपन्न हुआ