
पति की हत्या करने वाली पत्नी(वादिनी) को थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
दिनांक 08.09.2021 को वादिनी मंजू पत्नी स्व0 जुग्गालाल निवासी ग्राम चकम्बरपुर मजरे जटहा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ने थाना दरियाबाद पर तहरीर दी कि मेरे पति की मृत्यु दिनांक 22.07.2021 को अज्ञात कारणों से हो गयी थी इसी बीच मुझे पता चला की मेरे पति की गांव के ही हरिश्चन्द्र आदि 04 लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। इस सूचना के आधार पर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 160/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 15.01.2022 को हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्ता/वादिनी मंजू पत्नी स्व0 जुग्गालाल निवासी ग्राम चकम्बरपुर मजरे जटहा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया साक्ष्य संकलन व पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक जुग्गालाल जुआ व शराब पीने का आदी था। उसने धीरे-धीरे करके अपनी सारी सम्पत्ति बेच डाली थी । वह आये दिन शराब पीकर पत्नी, बच्चों व आसपास के लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता था । दिनांक 22.07.2021 को जुग्गालाल काफी शराब के नशे में था और पड़ोस में रहने वाले हरिश्चन्द से लड़ाई-झगड़ा किया । उसके बाद में मृतक जुग्गालाल घर से बकरी ले गया और बेचकर शराब पी गया। जब वह घर आया तो पत्नी ने बकरी का पैसा मांगा तो पत्नी को मारने पीटने लगा। इसी दौरान पत्नी द्वारा अपने पति जुग्गालाल का गला दबाकर हत्या कर दी गई