
समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के जिला सचिव बने। बब्लू यादव
बभनजोत गोंडा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरी की अनुमति व जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने गोंडा जनपद के गौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर खान निवासी बब्लू यादव को समाजवादी पार्टी युवजन सभा का जिला सचिव मनोनीत किया गया है। श्री बब्लू यादव के मनोनीत होने पर पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव, डॉक्टर ओम प्रकाश पूर्व ब्लाक प्रमुख, युवजनसभा प्रदेश सचिव सुशीला गौतम, अरुण प्रताप सिंह, शहजाद अली, बब्लू पठान, डॉक्टर रामगोपाल प्रजापति, इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद नजीर, दिवाकर वर्मा, मस्तराम यादव, सहित अनेकों ने बधाइयां दी हैं।
87 total views