
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फफूंद पुलिस व पैरामिलिट्री ने निकाला रूट मार्च
फफूंद/औरैया
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद का पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आ रहा है जिसके द्वारा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगातार हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है और जनपद के थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाल लोगों सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है जिससे अपराधियों में भय बना रहे।
रविवार को इसी क्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में फफूंद थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व थाना पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर कस्बा व थाना क्षेत्र के देवरपुर, शेरपुर सरैया, नगला पाठक नवादा, जगजीवन पुर,नवादा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।भारी पुलिस बल देखकर अपराधियों में भय व्याप्त हो गया।वहीं गस्त के दौरान बताया कि,आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजकतत्वों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा,वहीं पैदल मार्च के दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए मास्क लगाने की अपील की गई।