
तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
भाटपार रानी( देवरिया)
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तहसीलदार अश्वनी कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पंचम लाल यादव एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार भाटपार रानी के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ पूरे उपनगर में फ्लैग मार्च हुआ। इस दौरान उपनगर के रतसिया रोड मस्जिद रोड दुर्गा मंदिर रोड स्टेशन रोड बीआरडी रोड से बेलपार ढाला तक जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पूरे उपनगर में एसएसबी के जवानों तथा स्थानीय पुलिस जवानों को नगर के लोग देखकर प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे नागरिकों का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए यह बहुत आवश्यक होता है।
तहसीलदार अश्वनी कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पंचम लाल यादव ने कहा कि प्रशासन और पुलिस बल के जवान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस है स्थानीय पुलिस बल के जवान और एसएसबी के जवान यहां हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट है।