
एंटी भू माफिया अभियान टांय टांय फिस्स
महमदपुर में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वाले पूर्व प्रधान पति पर नहीं हुई कार्यवाही
शाहजहांपुर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव महमदपुर में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले में तमाम शिकायतों के बावजूद भी दबंग कब्जेदार पर अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से लेकर तहसील दिवस तक में की गई लेकिन ना तो कब्जा छुड़वाया गया और ना ही कब्जेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। तमाम शिकायतों के बावजूद भी कार्रवाई ना किया जाना योगी सरकार के एंटी भू माफिया अभियान की धज्जियां उड़ाता प्रतीत हो रहा है।
थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी सत्यप्रकाश ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि गांव निवासी एक पूर्व प्रधान के पति ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर सरसों उगाई है।इस संबंध में 5 अक्टूबर को शिकायत की गई थी। तब मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एक जनवरी को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम सदर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह मामला भी ठंडे बस्ते में पड़ गया। सत्य प्रकाश का आरोप है कि आरोपी कब्जेदार दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसकी तहसील प्रशासन से सांठगांठ है। इसी के चलते अब तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में कड़ी कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।