
मारपीट में घायल की मृत्यु के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के एक गांव में खड़ंजा के विवाद को लेकर तीन लोगों ने एक ब्यक्ति को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान सैफई अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि विगत 13 जनवरी को फफूंद थाने में क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी राममूर्ति पत्नी स्वर्गीय बलवीर सिंह ने थाने दर्ज कराए मुकदमा में कहा था कि 13 जनवरी की शाम 6 बजे मेरे पति बलवीर सिंह पुत्र दीनदयाल अपने भतीजे सर्वेश कुमार पुत्र तुलसीराम के साथ प्लाट पर गए थे, प्लाट के पास बने खड़ंजा के पास बनी नाली को लेकर हमारे गांव के कैलाश चन्द्र पुत्र दर्शन लाल व दीपक कुमार उर्फ ज्ञान प्रकाश पुत्र कैलाश चन्द्र तथा एक व्यक्ति अज्ञात नाली को लेकर मेरे पति को गाली गलौज करने लगे मेरे पति द्वारा गाली देने से मना किया तो उक्त लोगो ने मेरे पति को सरिया कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगे और जब मेरे पति मरणासन्न हो गए तो शोरगुल की आवाज सुनकर बचाने आये गांव के ही पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र सिंह अवध बिहारी पुत्र तुलसीराम द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई। घायल अवस्था अपने पति को लेकर सरकारी अस्पताल अछल्दा ले गई। जहां से उसे गंभीर अवस्था को देखते हुए सैफई के लिए रिफर कर दिया। इलाज के दौरान के सैफई अस्पताल में 16 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरपीयो की तलाश शुरू कर दी थी।
मंगलवार की सुबह पाता चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने दिबियापुर बाईपास से आरोपी कैलाश चन्द्र पुत्र दर्शन लाल व दीपक कुमार उर्फ ज्ञान प्रकाश पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी सेऊपुर थाना फफूंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
168 total views