
आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के परिपेक्ष्य में अन्तर्जनपदीय सीमा पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किए 65,00,000/- (पैसठ लाख रूपये) बरामद
आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं आदर्श आचार चुनाव संहिता के अनुपालनार्थ पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद गोण्डा के समस्त सीमाओं पर बैरियर लगाकर अवैध रूप से कैश ले जानेे, मादक पदार्थो की तस्करी करने व अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध सघन चेकिंग करने के निर्देश समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 21.01.2022 को प्र0नि0 करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ जनपद गोण्डा बहराइच सीमा पर स्थित ग्राम छितौनी बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन सं0 यू0पी0 32 को चेक किया गया तो वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों के कब्जे से 65,00,000/- रूपये नगद कैश बरामद किया गया। बरामद रूपयों के सम्बन्ध में दोनो व्यक्तियों द्वारा विवरण नही दिया जा सका। समस्त रूपयों को थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा सीज किया गया। बरामद रूपयों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
459 total views
3 thoughts on “आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के परिपेक्ष्य में अन्तर्जनपदीय सीमा पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किए 65,00,000/- (पैसठ लाख रूपये) बरामद”
Comments are closed.