
सीतापुर
सीतापुर में एक किशोरी की पानी में डूबकर मौत हो गई वह अपनी ममेरी बहन और अन्य बच्चों के साथ नदी में नहाने गई थी । नहाते वक्त उसका पैर गहरे पानी में फिसल गया । जिससे वह डूबने लगी और उसने शोर मचाना शुरु किया । उसे बचाने के लिए उसकी बहन ने पानी में छलांग लगा दी लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था
नहाते वक्त हुआ हादसा मामला सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र इलाके का है यह पर पिपरी गांव निवासी लतीफ की बेटी शबा ( 13 ) अपने ननिहाल बसुदहा आई हुई थी । यहां वह अपनी ममेरी बहन साईबा ( 22 ) और दूसरे बच्चों के साथ गांव के बाहर केवानी नदी में नहाने चली गई । शबा का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई । डूबने पर उसने शोर मचाना शुरु किया
उसे बचाने के लिए उसकी बहन भी पानी में कूद गई लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था । जिसके चलते वह भी डूबने लग गई । दोनों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर दोनों को पानी से बाहर निकाला ।अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत दोनों को लोग अस्पताल ले जाते इससे पहले ही किशोरी की मौत हो गई । जबकि साईबा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
जहां उसके पेट में अधिक पानी भर जाने से हालत गंभीर बनी हुई है । साईबा की अभी हाल ही में शादी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को दे दिया है ।