
कोरोना से पीड़ित एनम की मौत-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शोक सभा
मछलीशहर जौनपुर
जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात गाजीपुर जनपद निवासी कोरोना पीड़ित एनम 48 वर्षीय शकुन्तला की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताया जाता है कि उक्त एनम कुछ दिन पूर्व कोरोना से पीड़ित चल रही थी।
एनम शकुन्तला की स्थिति गम्भीर होने पर प्रयागराज नन्दिनी स्पेसलिटी हास्पिटल में 19 जनवरी को भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान पीड़ित एनम शकुन्तला की मौत हो गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विशाल यादव ने बताया की पीड़ित हार्ट की भी मरीज थी।लैब असिस्टेंट साहब लाल चौहान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई कोविड-19 की जांच में अभी तक 15 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।