
100 डेज रीडिंग कैंपेन छात्रों की कल्पना व तार्किक क्षमता को करेगा विकसित
औरैया
कोरोना संक्रमण के बीच ही बेसिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए 100 दिन का रीडिग कैंपेन तैयार किया है। कैंपेन के माध्यम से बेसिक व माध्यमिक में अध्ययनरत छात्रों में पढ़ने की आदत बनाई जाएगी। कैंपेन में बच्चों के लिए कक्षावार गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसे प्रभावी बनाने के लिए हर हफ्ते एक गतिविधि कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के आदेश के बाद डाइट प्राचार्यगंगा सिंह राजपूत एवम बीएसए चंदनाराम इकबाल यादव ने जिला औरैया में तत्काल प्रभाव से कैंपेन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक व बेसिक,केजीबीवी में कक्षा-8 तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह कैंपेन है। बताया कि कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए विषयवार कैलेंडर बनाकर पढ़ाने का काम करवाया जाएगा। इसे प्रभावी करने के लिए जनपद, ब्लाक, पंचायत स्तर पर कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा सकता है। प्रेरणा सारथी, प्रेरणा साथी इस अभियान के संचालन के लिए बच्चों को घर पर ही पठन सामग्री उपलब्ध कराएंगे।एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने बताया भारत सरकार की तरफ से बच्चों के लिए पढ़े भारत अभियान की शुरूआत की गई है।100 दिनों तक चलने वाले पढ़े भारत अभियान में छात्रों की लिखने, बोलने और पढ़ने की क्षमता विकसित करने को लेकर विशेष काम किया जाएगा।
भारत सरकार ने की देश में ‘रीडिंग कैंपेन’ की शुरुआत, जानिए क्यों छात्रों के लिए खास है ‘पढ़े भारत अभियान’
से छात्रों में तर्कशक्ति, कल्पनाशीलता और बेहतर तार्किक विकास के लिए भारत की सरकार की तरफ से एक खास अभियान की शुरुआत की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पढ़े भारत अभियान के तहत रीडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। 100 (1 जनवरी 2022से शुरू) दिनों तक चलने वाले पढ़े भारत अभियान में छात्रों की लिखने, बोलने और पढ़ने की क्षमता विकसित करने को लेकर विशेष काम किया जाएगा. इस अभियान के तहत छात्रों की तर्कशक्ति कल्पनाशीलता और शब्दकोष सुधारने पर फोकस करके लिखने और बोलने की क्षमता को बेहतर किया जाएगा।
171 total views