
00 शौचालय अधूरे,लेकिन भुगतान हो गये पूरे
बड़गांव सहारनपुर
नानौता ब्लॉक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय अभी तक अधूरे पड़े हुए हैं। जहां सरकार ने ग्रामीण परिवारों को शौच के लिए खुले में न जाना पड़े, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रूपये की कीमत से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। लेकिन इसमें जमकर खेल चल रहा है। ग्राम पंचायत बड़गांव, सिसौनी, महेशपुर, शब्बीरपुर व दल्हेड़ी, बड़ूली, उमरी मजबता, नन्हेड़ा आदि में ज्यादातर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कागजों में पूर्ण हो चुके हैं। यहीं नहीं यहां सफाई कर्मियों की नियुक्ति भी कर दी गई है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दोनों शौचालय अभी पूरी तरह से अधूरे पड़े हुए हैं।
ग्राम पंचायत बड़गांव में बने सामुदायिक शौचालय का जिला पंचायत राज कार्यालय से जियो टैगिंग भी कराई जा चुकी है, लेकिन धरातल पर इसका निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा है। सामुदायिक शौचालय में पानी का इंतजाम नहीं है, अभी तक बिजली का कनेक्शन भी नहीं लिया गया है और नहीं गढ्ढे बने है। शौचालय के रख रखाव के लिए स्थानीय स्तर पर एक सफाई कर्मी की भी कागजों में नियुक्ति हो चुकी है। जिसका करीब छह हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है। अधूरे पड़े शौचालय में पंचायत सचिव ने ताला जड़ दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत मौरा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, यह शौचालय भी अधूरा पड़ा है। बाहर की रंगाई-पुताई कराकर एकदम चकाचक बना दिया गया है। पानी की व्यवस्था के लिए अभी तक टंकी भी नहीं रखी गई, और कहीं बोरिंग नहीं हुई है और न ही कोई बिजली कनेक्शन लिया गया है। यहां भी देखरेख के लिए सफाई कर्मी की नियुक्ति है। लेकिन हालात यह है कि कई महीनों से शौचालय में ताला पड़ा है। जिससे जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार
वैसे तो एड़ीओ पंचायत की जिम्मेदारी में सामुदायिक शौचालयों का कार्य हो रहा था उनको इस संबंध में ज्यादा जानकारी नही, लेकिन इस संबंध में जल्द पंचायत सचिवों के साथ बैठकर कर अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय को जल्द पूरा कराया जाएगा।
-ड़ा सीपी सिंह, नानौता खंड विकास अधिकारी
162 total views
2 thoughts on “कागजों में पूरे, जमीन पर अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय”