
समाजवादी पार्टी ने तीन जिलों के तीन विधानसभाओं का रईश अहमद को बनाया प्रभारी
बभनजोत गोंडा
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना इकबाल अहमद कादरी व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री यामीन खान द्वारा राष्ट्रीय सचिव रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान पर विश्वास जताते हुए एक और नई जिम्मेदारी सौंपी गई । श्री अहमद को बस्ती जनपद के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र,बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा क्षेत्र व गोंडा जनपद के गौरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है । इससे साफ जाहिर हो गया है कि श्री अहमद पर राष्ट्रीय नेतृत्व कितना विश्वास करता है साथ ही साथ जनता में उनकी छवि साफ-सुथरी है, सभी जाति धर्म के लोगों में उनकी अच्छी पकड़ भी रहती है। और लोग उन पर विश्वास भी करते हैं , तथा विश्वास करने के साथ साथ- सम्मान भी करते हैं ।उनके प्रभारी बनाए जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।तमाम लोगों ने उनके श्री अहमद के आवास पर जाकर और फोन करके बधाइयां दी ।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह पूर्व विधायक राम विशुन आजाद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पूर्व प्रमुख डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पूर्व प्रमुख फौजदार शुक्ला पूर्व प्रमुख बाबूराम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नासिर हाशमी डॉ कासिम जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा गोंडा अफजाल अहमद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल सलाम समाजवादी पार्टी नेता डिंपल सिंह यूजनसभा प्रदेश सचिव मोहम्मद शकील जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा बाबर हुसैन विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा महबूब अहमद एडवोकेट कप्तानगंज अल्पसंख्यक सभा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान महफूज़ अहमद , नजीर मोहम्मद,बबलू यादव मोहम्मद आरिफ रहम अली कादरी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया, और प्रसन्नता व्यक्त की।
468 total views
6 thoughts on “समाजवादी पार्टी ने तीन जिलों के तीन विधानसभाओं का रईश अहमद को बनाया प्रभारी”
Comments are closed.