
अमीर-गरीब की खाई को कम करने के लिए समर्पित होना जरूरी, मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दी बधाईऔर कहा
लखनऊ:अमीर-गरीब की खाई को कम करने के लिए समर्पित होना जरूरी, मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दी बधाईऔर कहा।बसपा सुप्रीमो मायावती ने गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने हेतु हमेशा कटिबद्ध है किन्तु सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब व अमीर के बीच अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर व समर्पित होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता व समता के जिस गरिमामय ‘आइडिया आफ इण्डिया’ को अनुपम संविधान का मूल बनाया था वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी काफी आधा-अधूरा, ऐसा क्यों है? इसके लिए दोषारोपण के बजाय ईमानदार आत्म-चिन्तन जरूरी।पूरे देश में आज हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।
465 total views
1 thought on “अमीर-गरीब की खाई को कम करने के लिए समर्पित होना जरूरी, मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दी बधाईऔर कहा”
Comments are closed.