
जोधपुर जा रही मरुधर एक्सप्रेस का इंजन हुआ फ़ैल,2 घंटे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग रहा बाधित
जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जोधपुर जा रही मरूधर एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने से 2 घंटे तक दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग बाधित रहा। इससे शताब्दी, राजधानी सहित कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। 2 घण्टे बाद जन मालगाड़ी का इंजन लगाकर मरूधर एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
कई ट्रेनें रोकी गई
जोधपुर जा रही मरूधर एक्सप्रेस का इंजन अचानक अछल्दा स्टेशन के पास खराब हो गया। अप लाइन पर ट्रेन खड़ी हो गई। चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना टूंडला कन्ट्रोलर को दी गई। अप लाइन पर मरूधर के खड़े हो जाने से शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें फफूंद, कंचौसी और झींझक में रोकी गई।
यात्रियों को हुई परेशानी
काफी मशक्कत के बाद भी इंजन ठीक नहीं हो सका। इसके बाद अछल्दा से गुजर रही मालगाड़ी को लूप लाइन में रोका गया। मालगाड़ी के इंजन को अलग कर मरूधर एक्सप्रेस से जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन को करीब दो घण्टे बाद रवाना किया जा सका। इधर ट्रेनों के यात्री भी परेशान रहे। काफी देर तक वो स्टेशन और कोच अटेंडेंट से ट्रेन के खड़ी रहने की जानकारी करते रहे। दो घण्टे बाद जब मरूधर एक्सप्रेस रवाना हुई, तब ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। अब मालगाड़ी को दूसरा इंजन मंगाकर रवाना किया जाएगा। मरूधर एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
अप रेल ट्रेक मरम्मत के कारण बीस मिनट खडी रही जन साधारण एक्सप्रेस
कंचौसी फफूंद स्टेशनो के बीच पिछले सोमवार रेल पटरी टूटने की जगह को शुक्रवार को पक्की बेल्डिंग करने के लिए रेल कर्मचारियो द्वारा दोपहर एक पैतालिस बजे से दो पाच तक बीस मिनट बेल्डिंग का कार्य किया गया जिस कारण दरभंगा से आनंद बिहार दिल्ली जा रही जन साधारण एक्सप्रेस को कंचौसी स्टेशन पर रोका गया इस दौरान ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्री नीचे दूसरे ट्रेक पर बैठे धूप लेते दिखाई दिये जिनको रोकने के लिये कोई सुरक्षाकर्मी नही था इस के पीछे आउटर पर मालगाड़ी को रोका गया रेलवे के अनुसार मरम्मत के बाद ट्रेनो का संचालन सामान्य हो गया ।
291 total views