
अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों मित्र गम्भीर रूप से घायल
बाराबंकी के
कोतवाली रामसनेहीघाट चौकी हथौंधा क्षेत्र दो मित्र मोटर साइकिल से कोटवा सड़क से घर वापस जा रहे थे। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।सड़क हादसे में दोनों मित्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के गांव ईश्वरीगंज निवासी बाबू पुत्र विष्णु उम्र लगभग 22 वर्ष व शुभम पुत्र सतगुरु उम्र लगभग 24 वर्ष दोनो दोस्त मोटर साइकिल पैशन प्रो गाड़ी नंबर यूपी 41 एम 9837 से अपने घर जा रहे थे। तभी लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सनोली मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और हादसे में दोनों सड़क पर गिर जाने से बुरी तरह चोटिल हो गए। इस दौरान टक्कर मारने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवा दिया।
432 total views
8 thoughts on “अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों मित्र गम्भीर रूप से घायल”
Comments are closed.