
तिलहर विधानसभा आखिर क्यों है विकास से अछुती
शाहजहांपुर
तिलहर विधान सभा और परिसीमन में तो बहुत परिवर्तन हुए लेकिन तिलहर का विकास हमेशा अपरिवर्तन रहा बड़े संजोग वात हैं बड़े गर्व की बात है तिलहर निर्वाचन क्षेत्र से जहां सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सतपाल सिंह यादव वीरेंद्र प्रताप मुन्ना प्रदेश सरकार को अनेको मंत्री व बिधायक देने बाली शाहजहांपुर जिले की तहसील तिलहर जोकि विकास से आज भी वचित हैं
तिलहर
लगभग 50 वर्ष पूर्व, शाहजहाँपुर क्षेत्र से तमाम लोग देश की सरकार में अहम हिस्सा बने रहे जिनमें स्वर्गीय कुँवर जितेन्द्र प्रसाद, बाबू जी के नाम से विख्यात सत्यपाल सिंह यादव, सुरेन्द्र बिक्रम सिंह, बीरेन्द्र प्रताप सिंह, अहिबरन लाल, कोविद कुमार सिंह, सुरेश कुमार खन्ना, मिथिलेश कुमार, राम मूर्ती सिंह वर्मा, रोशन लाल वर्मा, राजेश यादव आदि तमाम लोग केन्द्र और प्रदेश की सरकार में अपना वर्चस्व बनाए रहे परन्तु अपने जनपद क्षेत्र की आम जन समस्या का निस्तारण नही करा सके!
जहाँ तक आम जन समस्याओ की बात करें कि आखिर कौन सी एैसी जन समस्या है जिसका निस्तारण नही हो सका अब तक! तो यह भूलने वाली समस्याए नही हैं जिसमें जिले की समसे बड़ी तहसील तिलहर जो अब पूर्ण बिधान सभा है! तिलहर नगर का रेलवे स्टेशन जहाँ कोई भी परन्तु रेलगाड़ियों का स्टॉप कोई राजनेता नही बड़वा सका और ना तो पीरगैब तालाब सौन्द्रीकरण व तिलहर स्थित मात्र एक डिग्री कॉलेज में क्लास बढ़ाना जरुरी है जिससे तिलहर की छात्राएं को बाहर ना जाना पड़े सबसे बड़ी समस्या तिलहर पब्लिक के लिए रोडवेज पर बसे ना आना और आए दिन तिरह चौराहे पर खड़े रहकर घंटों बसों का खुले आसमान के नीचे इंतजार करना
एैसे तमाम मुद्दे जो अनेको माननीयो में बिधायक और मंत्री रहने के बाद भी तिलहर की जनता को नही दे सके तो अब किससे क्या उम्मीद रखा जाए!
12 total views