
बभनजोत गोंडा
ब्लॉक बभनजोत सभागार में ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नारी को उसके स्वयं के अधिकार एवं सशक्त करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई इस कार्यक्रम में गोंडा से चलकर आई यस आर जी श्रीमती विनीता कुशवाहा जी को सहायक अध्यापक मन्नीजोत अलका रानी ने बैच लगाकर सम्मानित किया।कुशवाहा जी नारी शक्ति के बारे में अपने विचारों को रखी उन्होंने कहा कि माता और पिता जब दोनों मिलकर बेटियों का सहयोग करते हैं तो उनकी बेटियां जरूर ही किसी ना किसी क्षेत्र में विशेष स्थान पर पदाभिहीत होती हैं लड़कियों के आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपनी बातों को बहुत ही अच्छे अंदाज में रखा फर्श से लेकर अर्श तक नारियां पहुंच चुकी है अब वह कमजोर नहीं है उन्होंने कहा कल्पना चावला जैसी नारी है जो अंतरिक्ष तक पहुंच गई उनके भी माता-पिता ने उनको शिक्षा दिया और सहयोग किया है। ब्लॉक बभनजोत के खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नारी ही मानव जीवन की अहम कड़ी है जो मां बेटी बहन के रूप में इस समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं इसलिए उनका योगदान पुरुषों से कम नहीं है खंड शिक्षा अधिकारी लव कुश कुमार जी ने सूर्यमुखी गुप्ता, सुनीता,ज्योति को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किए। ए आर पी रामविलास वर्मा ने भी नारी शक्ति के बारे में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई जैसी नारियां इस धरती पर पैदा हुई है जिन्होंने देश की इस आजादी में विशेष योगदान दिया वहीं ए आर पी जावेद कमर ने कहा कि हमारे देश की नारियां आज हर पदों पर सेना से लेकर अंतरिक्ष तक हमारी बेटियों ने बाजी मारी है ए आर पी खालिद रजा बेग ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज की नारियां सबसे आगे हैं इस अवसर पर ए आर पी हकीकुल्लाह जी, संवन्त कुमार वर्मा, दिवाकर जयसवाल, वेद प्रकाश वर्मा, विमलेश बहादुर, गुलाम हुसैन, अबू सूफियान,आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
324 total views