
इस बार निषादराज की सेना खिलाएगी कमल
इटावा में डॉ संजय निषाद ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
चकरनगर इटावा।भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर दोहरे के समर्थन में एक आयोजित जनसभा में कहा कि मैं नेता नहीं हूं गरीब का बेटा हूं।
उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में भरथना विधानसभा क्षेत्र के निषाद बाहुल्य क्षेत्र पथर्रा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि इस बार इस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर को जिताने के लिए निषादों का वोट खेवनहार साबित होंगे और निषादराज की सेना ‘कमल’ खिलाएगी।
भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथार्रा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर के समर्थन में एक आयोजित जनसभा में कहा कि ‘मैं नेता नहीं हूं, गरीब का बेटा हूं। अगर मेरी बात मान ली तो आप के मान सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा। किसी में कोई लड़ाई नहीं है।’पिछली सरकारों में भेदभाव, भ्रष्टाचार, अत्याचार चरम पर था।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद लगभग 4 बजे हेलीकॉप्टर से आये और अपने 30 मिनट के भाषण में निषादों को खूब रिझाया। इस दौरान उनका भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और रामलला के मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया।
जाते जाते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी के बहकावे में न आएं, बीजेपी को वोट दें।उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबका साथ सबका विकास के नारे को फलीभूत करते हुए भाजपा प्रत्यासी को जिताने की अपील की और कहा किसी के बहकावे में न आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें।
465 total views
2 thoughts on “इस बार निषादराज की सेना खिलाएगी कमल”
Comments are closed.