
मंच पर पहुँचने से पहले ही जनता ने बसपा प्रत्याशी को सिक्कों से तौल कर सम्मानित किया
बस्ती कप्तानगंज
विधानसभा कप्तानगंज के इस चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी प्रत्याशी को यहां की जनता ने सिक्कों से तौल कर सम्मानित किया है अगर देखा जाए तो जहीर अहमद जिम्मी का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था परन्तु थोड़े से राजनीतिक सफर में जनता में लोकप्रिय हो गए जनता की मानें तो जिम्मी को विधानसभा कप्तानगंज से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सभी पार्टियों में हलचल सी मच गई और स्थानीय विधायक की मांग हो रही है वहीं पर जहीर अहमद जिम्मी स्थानीय भी हैं ग्राम पंचायत कुर्दा में श्री जिम्मी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कप्तानगंज की मिट्टी में पला बढ़ा हूं और यही का निवासी हूं किसान का बेटा हूं मैं बहन जी के पास गया और आशीर्वाद लिया मेरा टिकट कप्तानगंज से घोषणा करते हुए कहा बेटा जाओ बेटा तुम निश्चित रूप से चुनाव जीतोगे श्री जिम्मी ने कहा खासकर मैं अपने समाज के लोगों को कहना चाहूंगा हमारे समाज के कुछ लोग ऐसे हैं कहीं ना कहीं उनके दिमाग में मेरी बात नहीं बैठ रही है
कहीं न कहीं उनके हाथ बंधे हुए हैं कब तक गुमराह रहेंगे विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों पर आपने विश्वास किया कई सालों तक बाहरीयों को सत्ता में बैठाये रखा अब एक बार आप लोग मुझ पर भरोसा कर स्थानीय विधायक बनाएं मैं आपके साथ हमेशा कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा रहूंगा मंच पर मुख्य रूप से शंकर यादव जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौधरी उर्फ साका जि प कप्तानगंज अब्दुल मालिक बलवंत गौतम सीता राम शास्त्री जिला सचिव बसपा राजेश कुमार गौतम अध्यक्ष आरिफ खान सकीम खान हामिद खान लहुरा जियाउ रहमान नियामत पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे