
रामसनेहीघाट, बाराबंकी।
कोतवाली रामसनेहीघाट के एक गांव से एक 55 वर्षीय अधेड़ के गायब होने पर उसकी पुत्री ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली राम सनेहीघाट के पूरे रामबक्स मजरे गुनौली (धारूपुर) निवासिनी शैलकुमारी पुत्री विनोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता विनोद कुमार पुत्र सत्यनाम उम्र 55 वर्ष रविवार की दोपहर से गायब हैं, इधर उधर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है।
पिता के गायब होने से परेशान पुत्री शैल कुमारी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पिता की खोजबीन में मदद करने की गुहार लगाई है। परेशान बेटी ने बताया कि उसके पिता काफी सरल स्वभाव और सीधे-सीधे व्यक्ति हैं जब से वे घर से गये है वापस नही आए है । इस संबंध में कोतवाली रामसनेहीघाट के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तों संपर्क नहीं हो पाया।
186 total views