
कांग्रेस प्रत्याशी रामप्रताप सिंह को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब
गोण्डा
गौरा विधानसभा के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी ने छपिया ब्लॉक व बभनजोत ब्लॉक में अपने समर्थकों के साथ कई गाँव मे जगह जगह पहुचकर नुक्कड़ सभा कर कहा कि हमे भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रियंका गांधी ने टिकट देकर हमे मैदान में उतारा है मैं उनके प्रति आभारी हूं आगे उन्होंने कहा कि मैं कई बार विधायक रहा लेकिन कभी मैंने जाति पाति की राजनीति न करके सभी के साथ मिलकर हमेशा सहयोग किया है।
किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नही किया न ही किसी भी जनता का हमने नुकसान किया न होने दिया उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग हमें अपना अमूल्य आशीर्वाद् देकर हमारे हाथ को मजबूत बनाने का कार्य करें मैं आप लोगो के बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहूंगा। रामप्रताप सिंह ने यह बाते मद्दों बाजार में नुक्कड़ सभा के माध्यम से उपस्थित जनता के बीच में कही।उनकी बातें सुनने के लिए काफी संख्या में समर्थकों का हुजूम लगा रहा।
456 total views
6 thoughts on “कांग्रेस प्रत्याशी रामप्रताप सिंह को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब ”
Comments are closed.