
घर से चोरों ने लाखों रुपये का माल उड़ाया:छठी समारोह में शामिल होने कन्नौज गया था परिवार, चूड़ी ,गले की चेन, छह अंगूठी, एक किलो चांदी, 1.10 लाख नकदी पार
अजीतमल, औरैया
जनपद की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुहल्ला गांधीनगर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। घटना के समय सभी लोग छठी समारोह में गये हुये थे और गृह स्वामी अपने पास लगे आंयल और आटा कारखाने पर सोया हुआ था। घटना की सूचना पीड़ित ने अजीतमल पुलिस को दी। पुलिस ने मौका का निरीक्षण कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बताते चलें कि अयाना थाना क्षेत्र के जुहीखा निवासी अरुण सेंगर उर्फ आशू पुत्र हरगोविंद सिंह सेंगर अजीतमल कस्वे में अपने परिवार के साथ गांधीनगर ( नई बस्ती) मुहल्ले में रहते हैं जिनका घर से कुछ ही दूरी पर आटा कारखाना और तेल का (स्पेलर) लगा हुआ। अरुण सेंगर सरसों खरीदने का काम करते हैं। मंगलवार को पत्नी अपने बच्चों के साथ कन्नौज स्थित मायके पर छठी समारोह में गयी हुई थी और अरुण भी मकान के बाहर ताला लगाकर कारखाने में सोने चले गए लेकिन रात्रि में चोरों ने बाहर खिड़की को काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद सेफ और बक्से के ताले तोड़ दिये। सेफ के अंदर रखे हार सेट, चार चूड़ी ,गले की चेन, छह अंगूठी, एक किलो चांदी सहित एक लाख दस हजार रुपये नगद पार कर दिये।
बुधवार को अरुण सिंह “आशू” सेंगर जब मकान पर पहुँचे तो रोशन दान टूटा देखा तो दंग रह गये। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँची और घटना के सम्बंध में जानकारी की। वहीं कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।