
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर स्टेट स्कॉलर्स होम मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट , इस दौरान उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर स्टेट स्कॉलर्स होम मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट , इस दौरान उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।साधना सिंह ने ट्वीट किया कि उप्र. विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का चौथा चरण है। लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें। लिखा कि पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने आगे आएं।रक्षा मंत्री ने दावा किया कि, हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। कहा, ‘बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने से भी नकारा नहीं जा सकता। इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें।’रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, लखनऊ समेत कुल 59 सीटों के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने आगे आयें। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को लखनऊ में माकपोल के बाद मतदान शुरू हो गया। राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के 109 प्रत्याशियों के भविष्य तय होगा।
441 total views
4 thoughts on “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर स्टेट स्कॉलर्स होम मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट , इस दौरान उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की”
Comments are closed.