
पुलिस के सक्रिय होने पर गल्ला व्यापारी को खेत में फेंक कर भागे अपहरण कर्ता
गोंडा 2 घंटे पहले
गोंडा में व्यापारी का हुआ अपहरण
गोंडा में आज सुबह थाना छपिया के बभनान स्थित जमुनहा में एक गल्ला व्यापारी के दुकान पर चार पहिया वाहन से पहुच कर अज्ञात बदमाशों ने गल्ला व्यापारी को सामान खरीदने के बहाने दुकान पर शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता को फोन कर बुलाया। फिर बोरी में भरकर चार पहिया वाहन पर लादकर अपहरण कर लिया।
गन्ना खेत में भेंककर भागे आरोपी
कुछ देर के बाद किडनैपरों ने फोन करके परिजनों से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की। जिसको लेकर परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छपिया पुलिस को सूचना दी गई। जिससे पुलिस भी सक्रिय हो कर घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की सक्रियता को देख अज्ञात अपहरण कर्ताओं ने व्यवसाई को जगन्नाथपुर के पास गन्ने के खेत में धक्का देकर नीचे धकेल दिया और बदमाश फरार हो गए।
फोनकॉल की जा रही है जांच
यह मामला बभनान चौकी के थाना छपिया अंतर्गत आता है। हलांकि व्यापारी घर वापस आ गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।वही दूसरी तरफ पुलिस सक्रिय होकर अपहरणकर्ताओं द्वारा किये गए फोन नम्बर के डिटेल निकाल कर जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि अपहरण की तहरीर मिली है। अपहरण हुआ व्यापारी मिल गया है उससे पूछताछ की जा रही है। अपहरण कर्ताओं द्वारा किये गए फोन की जांच की जा रही है
6 total views