
उत्तर प्रदेश विधानसभा सातवें चरण की 54 में से भाजपा के पास 29, सपा के पास 11 तथा बसपा के पास हैं छह सीटें,बसपा के लिए सातवां चरण रहेगा खास
लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा सातवें चरण की 54 में से भाजपा के पास 29, सपा के पास 11 तथा बसपा के पास हैं छह सीटें,बसपा के लिए सातवां चरण रहेगा खास।छठें चरण का चुनाव हो चुका है और अब बस एक चरण का चुनाव बाकी रह गया है। बसपा को आस है कि यही सातवां चरण उसके लिए बेहद खास हो सकता है। चूंकि पिछले चुनाव में बसपा ने कुल 19 सीटें जीतीं थी जिनमें से छह इस चरण के54 जिलों में ही हिस्से में आई थीं। ऐसे में बसपा इस बार तैयारी भी जबरदस्त तरीके से ही कर रही है। 9 जिलों की 54 सीटों पर सातवें यानी अंतिम चरण का चुनाव होगा। इस चुनाव में बसपा इस बार अपना तगड़ा समीकरण मानकर चल रही है। विस चुनाव 2017 की बात करें तो इस चरण में 54 में से 29 सीटों पर भाजपा ने विजय पताका फहरा दी थी। 11 सीटें सपा के हिस्से में आई थीं। बसपा को छह सीटें मिलीं थी। बसपा ने सगड़ी, मुबारकपुर, दीदारगंज, लालगंज, मऊ, तथा मूंगरा बादशाहपुर सीट पर विरोधियों को चित कर दिया था। बसपा को लग रहा है कि इन सीटों पर तो इस बार भी बसपा बेहतर लड़ेगी ही पर बाकी सीटों पर भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है।भले ही बसपा यहां अतिरिक्त ताकत लगा रही हो पर यहां उसकी राह आसान नहीं है। पिछले चुनाव में सगड़ी से जीती बसपा की वंदना सिंह अब भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। मऊ से जीते मुख्तार अंसारी इस बार चुनावी रण में नहीं हैं। उनके पुत्र अब्बास अंसारी मऊ से ही सुभासपा के टिकट पर चुनावी रण में हैं। मूंगरा बादशाहपुर से बसपा से पिछला चुनाव जीतीं सुषमा पटेल बसपा छोड़कर सपा ज्वाइन कर चुकी हैं और मडियाहूं से चुनावी रण में हैं। हालांकि इनके स्थान पर अब बसपा ने जिन उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा हैं वह भी कमजोर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मजबूती से चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।इस आखिरी चरण के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के सभी कोआर्डिनेटरों को लगाया है। मिर्जापुर और बनारस में मायावती खुद ही जनसभा को संबोधित कर चुकी है। गाजीपुर में शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशं चंद्र मिश्रा रहेंगे। बाकी कोआर्डिनेटर भी अगले दो दिन इन 54 सीटों पर ही मशक्कत करेंगे।
153 total views
1 thought on “उत्तर प्रदेश विधानसभा सातवें चरण की 54 में से भाजपा के पास 29, सपा के पास 11 तथा बसपा के पास हैं छह सीटें,बसपा के लिए सातवां चरण रहेगा खास”
Comments are closed.