
गोण्डा
चुनावीं नतीजों से ठीक पहले जिले के सीएमओ आफिस के रिकार्ड रूम में मंगलवार को रहस्यमयी ढंग से आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी कोई अफसर नहीं दे पा रहा। लेकिन आग लगने के कारण रूम में रखी कई महत्वपूर्ण फाईलों के चलने की आशंका बढ़ गई। घंटों चली मशक्कत के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया।
बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में मंगलवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में सीएमओ आफिस के रिकार्ड रूम में आग लग गई। जिसके चलते पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। लोग आननफानन में आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग आफिस के रिकार्ड रूम में लगने के कारण अलमारियों में रखी तमाम महत्वपूर्ण फाईलें जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का कोई भी अफसर जवाब नहीं दे पा रहा है।
कमरें में रखी महत्वपूर्ण फाईलों के जलने पर लोगों में तरह तरह की अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। लोग उसे सरकार बदलने की नजर से भी देख रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि सीएमओ आफिस में आग लगने के पीछे कई बड़ी वजह भी सामने आ सकती है। छत पर एकांत में बने रिकार्ड रूम में जिस तरह से अचानक आग लगी उसे लेकर दमकल के कर्मचारी भी परेशान दिखे। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
66 total views