
सिधौली(सीतापुर)।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद बुद्धवार को कस्बे के कमल तिराहे पर स्वागतकर्ताओं की उमड़ी भीड़ में मौजूद जेबकतरे को पकड़कर पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की।गिरफ्तार मनोज कुमार सोनी पुत्र स्व० राधेश्याम निवासी 81 सी कटरा लाल बंगला चकेरी कानपुर शहर ने बताया कि वह और उसके लखनऊ निवासी दो साथी मिलकर वीआईपी कार्यक्रमों में जेबकतरी व चोरी का कार्य करते हैं।उसके पास जामातलाशी में 5170 रुपये बरामद किए गए।सभासद अविकार सिंह उर्फ प्रतीक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार जेबकतरे को जेल भेजा जा रहा है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।
180 total views