
होली व शबे बारात शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पीस कमेटी की हुई बैठक
गोंडा
छपिया थाना के हथिया गढ़ चौकी अंतर्गत शबे बरात व होली के मद्देनजर चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में थाना अध्यक्ष चितवन कुमार व चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की मौजूदगी में दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक हुई। आगामी त्यौहार को लेकर 18 मार्च को होली व शबे बरात जुमा होने के नाते थाना अध्यक्ष ने बैठक में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है होली का त्यौहार आपसी मेल मोहब्बत पुरानी रंजिश को भूल कर आपसी मेल मिलाप मोहब्बत का पैगाम देता है।
लोग सारी शिकवा शिकायत भूलकर होली के त्यौहार में एक हो जाते हैं । सब लोग खुशी-खुशी अपना त्यौहार मनाए लेकिन जुमा का दिन होने के नाते किसी अन्य समुदाय पर रंग या कीचड़ ना फेंके, ताकि उनकी जुमा की नमाज भी हो सके यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। और मुस्लिम समाज के लोग शबे बरात शांतिपूर्वक मनाएं और अपने मजार व कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ें ।
वही बात चौकी प्रभारी ने भी दोहराई सभी लोग अपने अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं। कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्ती से निपटगें। इस मौके पर,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, आरक्षी मुनीब, ग्राम प्रधान मोहम्मद इरफान, ग्राम प्रधान जमाल अहमद, ग्राम प्रधान मनीष पांडे, सहित कई लोग मौजूद रहे।
435 total views
4 thoughts on “होली व शबे बारात शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पीस कमेटी की हुई बैठक”
Comments are closed.