
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल व लूट के 09 अदद मोबाइल फोन बरामद-
बाराबंकी
के जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.03.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1-अजय कुमार शिल्पकार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रानीबाजार थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2- सुल्तान वर्मा उर्फ आशीष वर्मा पुत्र स्व0 कुंवर बृजेश वर्मा निवासी भिखारीपुर थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को सतरिख फ्लाई ओवर कट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट के 09 अदद मोबाइल फोन व चोरी की मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स नम्बर-UP 41 AM 7343 व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आर-15 नम्बर UP 32 DA 0417 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-256/22 धारा 392/411/379/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया।