
गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर राख
इटावा शहर थाना कोतवाली इलाके के तहत रोडवेज वर्कशॉप के समीप कटरा पुर्दल खां में अचानक एक गोदाम में आग लगने से हड़कम्प मच रही गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक बबलू पुत्र जलीस का मकान और गोदाम रोडवेज वर्कशॉप के समीप कटरा पुर्दल खां में है, गोदाम में अचानक आग लग गई, राहगीरों और रोडवेज कर्मियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन इससे पूर्व रोडवेज कर्मियों ने भी अग्नि गैस का प्रयोग कर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। रोडवेज के फोरमेन ने बताया कि आग वर्कशॉप के गेट के पास भी लग गई थी लेकिन रोडवेज कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझा ली जिससे वर्कशॉप में कोई नुकसान नहीं हुआ। गोदाम मालिक बबलू ने बताया कि गोदाम में लगभग 50 हजार रुपये का सामान रखा था जो आग की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गया।
477 total views
5 thoughts on “गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर राख”
Comments are closed.