
कोटेदार की करतूतों से तंग कार्ड धारकों ने डीएसओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
वितरण में अनियमितता सहित बदसलूकी का लगाया आरोप
मुर्दों का भी खाद्यान्न हजम करने की हुई शिकायत
अयोध्या = जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरूपुर में कोटेदार द्वारा वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता करते हुए मुर्दों के नाम का खाद्यान्न हजम करने का मामला प्रकाश में आया है।
दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार की करतूतों के खिलाफ जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मनबढ़ एवं दबंग कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत के ग्रामीण कार्ड धारकों का आरोप है कि उनकी ग्राम पंचायत का कोटेदार निर्मल पुत्र राम सुंदर विभिन्न योजनाओं के कार्ड धारको को खाद्यान्न वितरित किए जाने में घटतौली करता है। यही नहीं गांव के जिन ग्रामीण कार्ड धारकों की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम का भी खाद्यान्न कोटेदार हजम कर रहा है। इसी माह मार्च 2022 में खाद्यान्नों के साथ वितरित किए जाने वाले रिफाइंड तेल व चीनी को भी कार्ड धारकों को नहीं दिया है। कार्ड धारकों का आरोप है कि पड़ोसी ग्राम पंचायतों के कोटेदारों द्वारा शासन से वितरण हेतु प्राप्त चना, चीनी और रिफाइंड का वितरण विभिन्न योजनाओं के कार्ड धारकों में किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वितरण में घटतौली सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायत किए जाने पर कोटेदार द्वारा बदसलूकी की जाती है। नाराज एवं आक्रोशित ग्रामीण कार्ड धारक कोटेदार के कारनामे से तंग आकर दर्जनों की संख्या में जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। कार्ड धारको ने भारी अनियमितताओं के आरोपी कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु शिकायती पत्र भी पूर्ति अधिकारी को सौंप दिया है।
114 total views
1 thought on “कोटेदार की करतूतों से तंग कार्ड धारकों ने डीएसओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन”
Comments are closed.