
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं एस0एस0पी0 ने नैनी सेन्ट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण
जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं एस0एस0पी0 अजय कुमार ने केन्द्रीय कारागार, नैनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगन्तुक रजिस्टर की जांच की। उन्होंने इसके उपरान्त कारागार में साफ-सफाई, भोजन मीनू के अनुसार मिल रहा है कि नहीं, कैदियों के लिए बनने वाले भोजन की शुद्धता की जांच की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से स्वास्थ्य परीक्षण तथा पूर्व निरीक्षणों की आख्या तथा बन्दियों को किस जुर्म के साथ किस धारा में सजा मिली है आदि की जानकारी ली। उन्होंने कारागर के अन्दर लगे कैमरों, जैमर आदि जांच की तथा मौके पर स्वयं देखा की ये क्रियाशील हैं भी या नहीं। उन्होंने कारागार के अन्दर बन्दीयों को दिये जाने वाली व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कारागार के अन्दर कैदियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
463 total views
3 thoughts on “जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं एस0एस0पी0 ने नैनी सेन्ट्रल जेल का किया औचक निरीक्षण”
Comments are closed.