
इटावा।
नगर पालिका परिषद द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयोजित कैंप का निरीक्षण एसडीएम सदर ने किया। इसी दौरान आयोजित कैंप में आधा सैकडा लोगों ने टीकाकरण कराया।
कोविड-19 को लेकर शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार कैंप आयोजित किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत नोरंगाबाद वार्ड में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कोविड-19 का टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया । जिसमें एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने कैंप पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण लगवाना अनिवार्य है जिससे इस महामारी पर विजय पाई जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद , नगर पालिका परिषद ईओ अनिल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार एवं सभासद इलियास उर्फ भूरे ,सफाई नायक मुस्तेहसन ,हरिशंकर पटेल आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।