
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं ग्राम प्रधान।
बभनजोत गोंडा
ब्लाक सभागार में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व सफाई कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दो अप्रैल से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विषय में जानकारी दी गई।
गांवों में विशेष सफाई व कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया गया। ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक केसरी प्रसाद ने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई,जल जमाव से निजात के लिए प्रमुख रूप से कार्य करें। फागिग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश दिया। जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया। कहा कि गांव में बच्चों को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए साफ सफाई जरूरी है।
बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं, घर के अगल बगल साफ सफाई रखें,स्वच्छ पेयजल ही पीएं,जलजमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय। प्रभारी तरुण मौर्य ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए ग्राम स्तर पर जन जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कहा कि इस अभियान में हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि शासन के दिए गए गाइड लाइनों के अनुसार हम अनुपालन करें तथा स्वच्छ समाज के साथ लोगों को स्वस्थ रखने की परिकल्पना से हम कार्य करें।
विद्यालयों में कमरे, शौचालय, बाथरूम तथा हैंडपंप साफ सुथरा रख कर के इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही साथ नौनिहालों को भी साफ सुथरा कैसे रहे इसके बारे में भी जानकारी देने की जरूरत है। इस दौरान ग्राम प्रधान पेशकार, प्रधान प्रतिनिधि इरफान, राकेश कुमार, सहित ब्लाक कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।