
यमुना नगर ब्यूरो
सिटी भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोडा़ ने बताया कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह 9:30 बजे से पेपर मिल, वर्कशॉप रोड़ पर कोरोना वैक्सीनेशन का स्पेशल अभियान चलाया गया जिसमें उनके साथ यमुनानगर जिला उपायुक्त गिरीश अरोडा़, जिला सीएमओ डाक्टर विजय दहिया व जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला साथ रहे,इस स्पेशल अभियान के तहत सड़क पर वाहन चला रहें चालको व उनके साथ आए लोगों को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का टीका बिना बुकिंग के निशुलःक लगाया गया,इस स्पेशल अभियान का काफी अच्छा असर रहा विशेष तौर पर युवाओ व महिलाओं में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह व खुशी देखी गई , 300 लोगों को ड्राइव थ्रू अभियान में वैकसीन लगई गई ,विधायक घनश्यामदास अरोडा़ ने कहा कि माया पैलेस में उनके द्वारा प्रतिदिन कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प निशुलःक लगाया जा रहा है जिसमें आज 400 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली,
विधायक घनश्यामदास अरोडा़ ने कहा कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर विधानसभा में कोरोना वैक्सीन के लगातार कैम्प आयोजित करके लोगों को निशुलःक वैक्सीन लगवा रहे है,बहुत जल्दी ही वो अपनी विधानसभा के ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन निशुलःक लगवा देंगें,भाजपा सरकार ने कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की हुई है ,विधायक घनश्यामदास अरोडा़ ने सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जंग जीतने हेतु वैक्सीन लगवाकर अपना सहयोग दे,सभी नागरिक वैक्सीन अवश्य लगवाएँ, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है वह खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है,कोरोना वैक्सीन को निशुलःक करने के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है,
इस दौरान जिला उपायुक्त गिरीश अरोडा़, जिला सीएमओ डाक्टर विजय दहिया, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, डाक्टर विजय विवेक,मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, अमन सग्गड, गगन कटोच, सतीश शर्मा, विधायक के पी ए नितीश दूआ,रोहित हरजाई व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे
150 total views
1 thought on “ड्राइव थ्रू कोरोना वैक्सीनेशन स्पेशल अभियान के तहत व माया पैलेस में विशेष कैम लगा कर पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई:अरोड़ा”