
असिस्टेंट सेलटैक्स कमिश्नर को मुंबई पुलिस ने बस्ती से किया गिरफ्तार
बस्ती
बस्ती महाराष्ट्र से आई सीबीसीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बस्ती के वाणिज्यकर कार्यालय में तैनात आसिस्टेंट सेल्स टैक्स कमिश्नर आशुतोष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई में आंगड़िया व्यापारियों से कथित वसूली के आरोप में फरार आरोपी आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी से जुड़े एक मुकदमे में उनके रिश्तेदार असिस्टेंट कमिश्नर का नाम सामने आया है। पूछताछ के बाद टीम ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र लेकर चली गई।वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष कुमार मिश्रा मुंबई के आंगड़िया (कोरियर) एसोसिएशन से वसूली के मामले में फरार चल रहे महाराष्ट्र कैडर के 2010 बैच के निलंबित आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के रिश्तेदार हैं।
मंगलवार दोपहर बाद मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को दोपहर बाद आशुतोष को उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई से आई टीम ने पहले प्रकरण की जानकारी एसपी आशीष श्रीवास्तव को दी। इसके बाद सीओ सिटी आलोक प्रसाद व कोतवाली पुलिस को साथ लेकर वाणिज्यकर कार्यालय पहुंची। टीम उन्हें पकड़कर पहले कोतवाली ले गई। यहां बंद कमरे में काफी देर तक पूछताछ करने के बाद सीजेएम कोर्ट में ट्राजिन्ट रिमांड का प्रार्थना पत्र दिया। मंगलवार की शाम कोर्ट ने सुनवाई के बाद 08 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक की रिमांड की मंजूरी दी। आदेश दिया कि रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आसिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष को अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 37 मुंबई के समक्ष पेश किया जाए।
मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यूनिट के इंस्पेक्टर अजीत ने बताया कि फरार आईपीएस सौरभ त्रिपाठी से जुड़े वसूली के एक मुकदमे में आशुतोष कुमार मिश्रा का नाम सामने आया है। अवैध वसूली के आरोपों से घिरे आईपीएस सौरभ त्रिपाठी के खाते से लेन-देन के आधार पर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।मुंबई में जोन-2 के पद पर तैनात रहे आईपीएस सौरभ कुमार त्रिपाठी पर आंगड़िया एसोसिएशन से 10 लाख रुपये प्रतिमाह वसूली का आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद 19 फरवरी से वह फरार चल रहे हैं। 22 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था
231 total views
2 thoughts on “असिस्टेंट सेलटैक्स कमिश्नर को मुंबई पुलिस ने बस्ती से किया गिरफ्तार”
Comments are closed.