
पुलिस की मार से व्यक्ति की हालात गंभीर होने पर पुलिस ने कराया सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती
फिरोजाबाद
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर का है पुलिस ने एक मामले को लेकर शाहिद अली निवासी दौलतपुर को पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिये बुलाया था जहाँ उनकी हालात गंभीर होने पर शाहिद अली को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा चार-पांच दिन पहले शाहिद अली उनकी पत्नी व उनके बच्चे को किसी मामले के चलते हुए पुलिस पूछताछ के लिए थाना उत्तर बुलाया गया था और उनकी पिटाई की गई
जिससे शाहिद अली की हालात गंभीर हो गई तो पुलिस ने उनको सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया और परिजनों को सूचित किया की तुम अपने व्यक्ति को आकर सरकारी ट्रामा सेंटर से ही छुट्टी करा कर ले जाओ वही परिवार वालोंलो का कहना है कि इनकी हालात गंभीर है और इनकी इस हालात की जिम्मेदारी थाना उत्तर पुलिस की है