
पुलिस की छवि को धूमिल करने में जुटा दबंग सिपाही
बदायूँ
लोकतांत्रिक प्रशासन में विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान को लागू करना व समाज में अपराध को रोकना एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस व सुरक्षा बलों पर होती है, लेकिन इन जिम्मेदारियों को अक्सर दर किनार करते हुए पुलिसकर्मी अपनी कर्तव्य विमुखता एवं अमानवीय कृत्यों से समूचे पुलिस तंत्र पर बदनुमा दाग लगा देते है। कानून एवं राज्य व्यवस्था का सफल संचालन तभी संभव है, जब पुलिस महकमे का हर शख्स अपने कर्तव्यों तथा अधिकारों को भली-भांति समझकर उनका उचित ढंग से निर्वहन करे,ज़िले के तेज़तर्रार एसएसपी भी समय समय पर अपने अधीनस्थों के पेच कस रहे है कह रहे है अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करे। ऐसा ही मामला बदायूँ ज़िले के मुजरिया थाना क्षेत्र से आया है एक दबंग सिपाही करीब छह माह पूर्व मुजरिया थाने में अपने ही स्टाफ से भिड़ गया जाँच में दोषी पाए जाने पर उक्त सिपाही का स्थानांतरण बदायूँ न्यायालय सुरक्षा में कर दिया उक्त सिपाही अब भी प्रतिदिन मुजरिया थाने से ही अपनी ड्यूटी करने जाता है और प्रतिदिन न्यायालय सुरक्षा की ड्यूटी समाप्त होने के बाद थाने आ जाता है। सूत्रों ने बताया उक्त दबंग सिपाही इससे पूर्व जिस हल्के में तैनात था वह उसी हल्के में उक्त दबंग सिपाही की शह ज़िले से बाहर के व्यक्तिओ से अवैध कार्य करा रहा है और हल्के में अवैध कार्य खुलेआम चल रहा है। और इसके एवज में दबंग सिपाही मोटी रकम ले रहा है उक्त सिपाही की अगर जाँच करा दी जाए सारे तथ्य खुलकर सामने आएंगे।
417 total views
5 thoughts on “पुलिस की छवि को धूमिल करने में जुटा दबंग सिपाही”
Comments are closed.