
कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर मीरपुर द्वारा विकलांग को दिया गया ई-रिक्शा
मछलीशहर जौनपुर-
(पीएम ए) जनपद के तहसील मछलीशहर अंतर्गत मडियाहूं रोड़ मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर डॉक्टर मोहम्मद अरशद एवं डॉक्टर आर बी चौहान एवं कमला हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ की तरफ से सतीश कुमार चौहान, जो की बेहद गरीब, असहाय एवं विकलांग है, उसकी जीविकोपार्जन के लिए दिया गया ई-रिक्शा । बताते चले कि ई-रिक्शा की चाबी डॉ अरशद एवं डॉक्टर आर् बी चौहान ने सतीश कुमार को दिया । कमला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर संस्थापक डॉक्टर आर बी चौहान इतने सहज एवं सरल है कि समय -समय पर ऐसे गरीबों असहाय विकलांग तथा हर गरीबों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।और अपने हॉस्पिटल के द्वारा गरीब परिवार की सदैव सेवा करते रहते है।इस कार्यक्रम में उपस्थित कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च ट्रामा सेंटर के समस्त स्टॉप, डा0 रणजीत यादव, केशव गौतम, मैनेजर विपिन सिंह ,संजय कुमार सिंह, अमर सिंह ,ओमप्रकाश, पप्पू खान, नन्हे गौतम, रईस प्रधान एवं मीरपुर चौराहे के समस्त नागरिक उपस्थित थे । डॉक्टर आर बी चौहान ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।