
शिक्षा है अनमोल रत्न पढ़ने का तुम करो जतन
बभनजोत गोंडा शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौलीपुर प्राइमरी विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान समीउन निशा ने स्कूल में सत प्रतिशत नामांकन पर दिया जोर रैली कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई।
स्कूल चलो अभियान की रैली बहुत ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन अति शीघ्र करवा लें कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाए शिक्षा के बगैर मनुष्य का जीवन पशु के समान है सभी नन्हें बच्चे अपने अपने हाथों में स्लोगन लिए हुए बहुत सुंदर व प्रफुल्लित नजर आ रहे थे बच्चों के द्वारा नारा भी लगाया जा रहा था कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन, रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती समीउननिशा ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली बढौलीपुर से होते हुए भरवनडीह, भदेली नगर , लोथरपुर व मधईपुर से होकर पुन: प्राथमिक विद्यालय बढ़ौलीपुर में आकर रुकी इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती समीउन निशा, श्री प्रदीप कुमार पत्रकार श्री रमेश कुमार भारद्वाज, श्री गुलाबचंद, श्री प्रहलाद, श्री गुलाम हुसैन प्रधानाध्यापक, श्री संतोष कुमार, श्री सुधीर कुमार, श्री मोहम्मद जुबेर, श्री अनिल कुमार गौतम, श्री सुंदरलाल,, श्री राम विलास एनपीआरसी श्री सतीश चंद्र,
आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अर्शी, श्रीमती सुनीता देवी श्रीमती रामा देवी श्रीमती किरन देवी के साथ समस्त रसोइया भी मौजूद रहीं।
498 total views
3 thoughts on “शिक्षा है अनमोल रत्न पढ़ने का तुम करो जतन”
Comments are closed.