
खोड़ारे गोंडा।
विकासखंड बभनजोत अंतर्गत ग्राम पंचायत नरहरपुर में एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि एक मोटरसाइकिल व होटल का सामान व नगद मिलाकर लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसकी चपेट में आने से होटल मालिक समेत 1 लोग झुलस गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी केंद्र बभनजोत भेजा प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने जिला मुख्यालय रिफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग जब तक बुझता तब तक करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर होटल के मालिक के परिजनों से पूछताछ कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायलों की पहचान होटल मालिक पांचू निषाद व उनके साले के रूप में हुई है।
जिनका इलाज गोंडा जिला अस्पताल में चल रहा।स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘आग की लपटें काफी तेज थी, जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक दुकान में रखा सारा सामान व एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय पर आग बुझ जाने के कारण आसपास के घरों को किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुई। बता दे कि विकासखंड बभनजोत में अग्निशमन केंद्र ना होने से क्षेत्र में बड़ी समस्या बनी हुई है।
231 total views