
सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक की मौत दो घायल
खोड़ारे गोंडा
खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरहर पुर निवासी तीन युवक एक ही बाइक पे सवार होकर जा रहे थे बस्ती सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। दो को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।बाइक सवार विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार देर शाम एक ही बाइक पर सौरभ श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव,तीनो लोग बस्ती जा रहे थे कि अचानक बाइक सल्टौआ बाजार के पास अनियंत्रित होने के कारण एक पेड़ से टकरा गई जिसमें बाइक चला रहे सौरभ श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय चंद्र गोपाल श्रीवास्तव के सर में काफी चोटें आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हम दोनों 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ बस्ती ले गए जहां डॉक्टरों ने सौरभ श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया और हम दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं । मंगलवार को सुबह में सौरभ श्रीवास्तव के शव को सुनील श्रीवास्तव, विजय प्रकाश, ने प्राइवेट गाड़ी से ग्राम पंचायत नरहरपुर थाना खोड़ारे जनपद गोंडा लेकर आए।शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर खोड़ारे पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पर भेज दिए। इस बाबत थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । रिपोर्ट आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।बताया जा रहा है कि सौरभ श्रीवास्तव की अभी 2 साल पहले ही शादी हुई थी । जिसे 4 महीने का वीर श्रीवास्तव एक बेटा है।
448 total views
3 thoughts on “सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक की मौत दो घायल”
Comments are closed.