
नूपुर शर्मा के बयान पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन, नूपुर-नवीन पर सख्त कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
गोण्डा
पैगेंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकियू के मण्डल अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मनकापुर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने पर नुपूर शर्मा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
नौशाद खान ने कहा कि विवादित टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हमारी मांग है कि नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल जैसे नासूर जिन्होंने देश की शांति को भंग किया ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
इस मौके पर मकसूद हशमती, इमरान अहमद, तौफ़ीक़ राईन, शरीफ राईन, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद शहनवाज अतीक राईन, गोलू, रहमत खान, सिराज, शादाब खान, असलम खान, हसमत नेता, अनीस, आमिर सहित तमाम लोग मौजूद थे
249 total views
1 thought on “नूपुर शर्मा के बयान पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन, नूपुर-नवीन पर सख्त कार्रवाई की मांग”
Comments are closed.