
झाँसी 21 जून
जनपद झाँसी भ्रमण आये श्री रवि शंकर हवेलकर सदस्य राज्य सलाहकार समिति ( प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना ) उत्तर प्रदेश शासन एक दिवसिय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस में प्रवास पर उन्होने पत्रकार एवं कार्यकर्ताओं का विभागीय योजनाओं की समिक्षा बैठक कर चयनित 20 आदर्श ग्रामों की स्टेटस की जानकारी प्राप्त की ए०एम० द्वारा बताया गया कि ग्राम गडमर ग्राम परवई (विकास खण्ड बडगाँव) जिसमें शासन द्वारा जारी धनराशि ( 231.83/- लाख रुपया ) विकास कार्यों में खर्च किये गये कार्यदायी संस्था यू०पी० सीडिको के द्वारा चयनित ग्रामों में गैप फिलिंग कार्य 80% कार्य पूर्ण कर लिये गये है शेष कार्यों के लिये वित्तिय किस्त अवमुक्त किये जाने के निर्देश दिये गय है श्री हवेलकर ने कहा कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार दलितों के सपनो को साकार करने के कार्य कर रही है डा० भीमराव अम्बेडकर दीन दयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंशा के अनुसार ही अन्तिम व्यक्ति के सन्नत्ति के लिये कार्य किये जा रहे हैं। आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत बिजली पानी सडक सफाई स्वास्थय शिक्षा शौचालय विद्यालय, मातृ शिशु दर तथा सामाजिक असामनता को दूर कर गरीब कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं।
श्री हवेलकर जितेन्द्र धानुक प्रदेश अध्यक्ष वचित समाज के निजी कार्यक्रम खैलार में आये थे धर्मेन्दर नगेले के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थान वीरांगना नगर के कार्यक्रम भी प्रतिभाग किया तथा विचार गोष्ठि कार्यक्रम में चौधरी बैण्ड झाँसी गेट कार्यकताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी गये तथा झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर आयोजित झाँसी की रानी थीम पर चित्रकला प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया तथा किले का भ्रमण किया।
प्रमुख रूप से श्री जितेन्द्र कुमार धानुक संतराम चौधरी कपिल बिरसेनिया धर्मेन्द्र नगेले, अज्जू लाकुरा, ए०एम० आर०के० तिवारी, विकास कुशवाहा, नानू वाल्मिकी सोनू पारौचे, कैलाश कुशवाहा, कल्याण सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, शमशाद अहमद, गुड्डू, शाह आलम, सुरेन्द्र कुमार पटेल, अनिल कुमार सहायक आदि उपस्थित रहे।
2 total views