
दिनदहाड़े प्रधान प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या
गोंडा
भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली छपिया के तांबेपुर की प्रधान इसरावती के बेटे दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ भोलु सिंह की रविवार दोपहर चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मतृक के परिजन आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया है। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस तैनात है।
सूत्रों की मानें तो रविवार को गांव के बाहर स्थित एक मंदिर के पुजारी परशुराम दास की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसका दुर्गेश सिंह गांव के लोगों के साथ मिलकर वहां पर तैयारी कर रहा था। जिस वक्त वह तख्त पर बैठकर सब्जी काट रहा था, उसी समय तीन लोग वहां पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पीछे से दुर्गेश सिंह को तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गोली चलने से वहां पर मौजूद अन्य लोग भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन वहां पर पहुंच गए। और हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों समेत तीन पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर परिजन अड़े हुए हैं।एएसपी शिवराज,सीओ संजय तलवार सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर मौजूद है।